
पटौदी महापंचायत : 'लव जिहाद' का जहां कोई मामला नहीं वहां क्यों हुई महापंचायत? - ग्राउंड रिपोर्ट
BBC
पटौदी में आयोजित महापंचायत में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में रामभक्त गोपाल को गिरफ़्तार कर लिया गया है लेकिन सवाल ये है कि आख़िर वहां महापंचायत हुई क्यों?
पटौदी की एक तंग गली में जब हमारी कार एक किराना दुकान के सामने रुकी तो वहां खड़े युवकों ने कहा, "हम गाड़ी पर प्रेस लिखा देखकर ही समझ गए थे कि रिपोर्टर महापंचायत पर बात करने आया है." गले में भगवा कपड़ा डाले एक युवा ने कहा, "हम महापंचायत के बारे में खुलकर बात करेंगे, अपने विचार रखेंगे. लेकिन अभी यहां नहीं, अकेले में..." किराने की इस दुकान के बाहर सात-आठ युवा चर्चा कर रहे थे. इनमें से कई ने गले में भगवा कपड़ा और माथे पर तिलक लगा रखा था. युवाओं का ये समूह 04 जुलाई को पटौदी के रामलीला मैदान में हुई महापंचायत में भी शामिल रहा था. पटौदी में हाल ही में बने धर्म रक्षा मंच ने इस पंचायत का आयोजन किया था. इसमें पटौदी और आसपास के गांव के लोगों के अलावा बाहर से आए हिंदुवादी कार्यकर्ताओं और साधु-संतों ने भी हिस्सा लिया था. स्थानीय प्रशासन ने इस पंचायत की अनुमति नहीं दी थी. एसडीएम प्रदीप कुमार के मुताबिक़, हिंदू संगठनों ने पंचायत के लिए अनुमति मांगी थी लेकिन आवेदन निरस्त कर दिया गया था.More Related News