पटियाला: हाई कोर्ट के आदेश के बाद किसानों ने 12 घंटे तक 'रोक कर' रखे बीजेपी नेताओं को छोड़ा
ABP News
पटियाला में प्रदर्शनकारी किसानों ने बीजेपी के एक कार्यकर्ता के घर का घेराव किया जिसमें कई नेता मौजूद थे. बीजेपी नेताओं के वकील ने कोर्ट में याचिका दी थी कि भीड़ ने उन्हें अवैध रूप से रोक कर रखा है.
चंडीगढ़: पटियाला में राजपुरा के एक मकान में प्रदर्शनकारी किसानों द्वारा करीब 12 घंटे ‘रोक कर’ रखे गए बीजेपी के करीब 12 नेताओं को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश के बाद सोमवार तड़के छोड़ दिया गया. प्रदर्शनकारी किसानों ने रविवार को एक बीजेपी कार्यकर्ता के घर का घेराव किया था, जिसमें बीजेपी की पंजाब इकाई के महासचिव सुभाष शर्मा और पटियाला प्रभारी भूपेश अग्रवाल सहित पार्टी के कई नेता मौजूद थे. बीजेपी नेताओं ने अपने वकील के माध्यम से पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर करके कहा था कि उन्हें राजपुरा के एक घर में भीड़ ने अवैध रूप से रोक कर रखा है. कोर्ट ने रविवार रात पंजाब पुलिस को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि याचिकाकर्ताओं को पर्याप्त सुरक्षा के साथ सुरक्षित बाहर निकाला जाए और उन्हें कोई नुकसान न पहुंचे. अदालत ने सोमवार को अपराह्न दो बजे रिपोर्ट देने को भी कहा था.More Related News