पटियाला में खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च से तनाव, शाम 7 से सुबह 6 बजे तक लगा कर्फ्यू
AajTak
तनाव को देखते हुए पटियाला में कर्फ्यू लगा दिया गया है. जानकारी के मुताबिक शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू किया गया है.
पंजाब के पटियाला में खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च के दौरान शिवसैनिकों और खालिस्तान समर्थकों के बीच झड़प की घटना हो गई थी. आज ही यानी 29 अप्रैल को हुई झड़प की घटना के बाद पटियाला शहर में हालात तनावपूर्ण हैं. मार्च की अगुवाई करने वाले हरीश सिंगला की कार पर पथराव की घटना भी हुई है. तनावपूर्ण हालात को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है.
जानकारी के मुताबिक पटियाला शहर में आज शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा. पटियाला में हुई झड़प की इस घटना को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नानक सिंह ने बताया है कि खालिस्तान विरोधी मार्च के दौरान हुई हिंसा में चार लोग घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि घायलों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.
पटियाला के एसएसपी के मुताबिक हिंसा की इस घटना में पंजाब पुलिस का एक इंस्पेक्टर और एक हेड कांस्टेबल के साथ ही दोनों पक्षों के एक-एक लोग घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी ने कहा कि जिस प्रोटेस्ट मार्च के दौरान झड़प हुई, उसकी अनुमति नहीं दी गई थी.
झड़प के दौरान लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया और फायरिंग भी की. इसे लेकर उन्होंने कहा कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट के आदेश पर ही हालात को नियंत्रित करने के लिए जो भी सही कदम थे, उठाए गए.
राहुल गांधी ने की कानून-व्यवस्था बनाए रखने की मांग
पटियाला में कर्फ्यू लगाए जाने के ऐलान से पहले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर पंजाब सरकार से कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि पटियाला से जो विजुअल सामने आ रहे हैं, वे विचलित करने वाले हैं. फिर से दोहरा रहा हूं कि पंजाब जैसे सीमावर्ती, संवेदनशील राज्य में शांति और सद्भाव सबसे जरूरी है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने साथ ही कहा कि ये प्रयोग करने की जगह नहीं है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.