
पटियाला: बीजेपी नेता का आरोप- डीएसपी के कहने पर किसानों ने पीटा, पुलिस अधिकारी ने दी ये प्रतिक्रिया
ABP News
पंजाब बीजेपी के नेता भूपेश अग्रवाल ने आरोप लगाया कि डीएसपी जेएस तिवाना के कहने पर किसानों ने उन्हें पीटा. इस पर डीएसपी तिवाना ने कहा कि ये गलत आरोप हैं. हमारे सामने कुछ नहीं हुआ.
राजपुरा: बीजेपी के नेता भूपेश अग्रवाल ने आरोप लगाया कि डीएसपी जीएस तिवाना के कहने पर पांच सौ किसानों ने उन्हें पीटा. इस पर डीएसपी तिवाना ने कहा कि ये गलत आरोप है. सौ पुलिसकर्मी और दो वहां एसएचओ मौजूद थे. किसान बाहर प्रदर्शन कर रहे थे और बीजेपी का कार्यक्रम अंदर चल रहा था. उन्हें सुरक्षित तरीके से बाहर लाया गया और वे अपनी गाड़ियों में जा रहे थे. हो सकता है बाद में उन्हें घेर लिया गया हो. हमारे सामने कुछ नहीं हुआ. क्या है पूरा मामला?More Related News