पटाखों में प्रतिबंधित केमिकल के इस्तेमाल पर सुप्रीम कोर्ट हुआ सख्त
NDTV India
पटाखों में प्रतिबंधित केमिकल (Toxic Chemicals In Firecrackers) के इस्तेमाल पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सख्ती नाराजगी दिखाई है. पटाखों में बेरियम का उपयोग करने के लिए शिवकाशी (तमिलनाडु) के 6 निर्माताओं को अवमानना के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
पटाखों में प्रतिबंधित केमिकल (Toxic Chemicals In Firecrackers) के इस्तेमाल पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सख्ती नाराजगी दिखाई है. पटाखों में बेरियम का उपयोग करने के लिए शिवकाशी (तमिलनाडु) के 6 निर्माताओं को अवमानना के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अदालत के पहले के आदेशों का उल्लंघन करने के लिए आपके खिलाफ अवमानना कार्रवाई क्यों ना शुरू की जाए. बच्चे पीड़ित हैं, अस्थमा से लोग पीड़ित हैं. हमारे देश में हम हर दिन कुछ न कुछ आयोजित करते हैं और इन समारोहों में पटाखे चलाते हैं. हम जश्न के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन हम दूसरों को उसकी वजह से मरने नहीं दे सकते.