पटरी पर लौट रहा भारतीय ऑटो जगत, पैसेंजर वाहन बिक्री में 3 अंकों का इज़ाफा
NDTV India
PV सेगमेंट में दमदार 3 अंकों की बढ़त दर्ज की गई है जिसमें पिछले महीने 2,31,633 वाहन बेचे हैं जो संख्या जून 2020 में 1,05,617 वाहन थी. पढ़ें पूरी खबर...
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल डीलर्स अथवा SIAM द्वारा जारी आंकड़ों सामने आया है कि भारतीय ऑटो जगत ने जून 2021 में 12,96,807 वाहन बेचे हैं जो पिछले साल इसी महीने बिके 11,30,744 के मुकाबले कुल 14.68 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाता है. पैसेंजर वाहन सेगमेंट में दमदार तीन अंकों की बढ़त दर्ज की गई है जिसमें पिछले महीने 2,31,633 वाहन बेचे गए हैं जो संख्या जून 2020 में 1,05,617 वाहन थी और यहां 119.31 प्रतिशत इज़ाफा दर्ज किया गया है. यहां बढ़ोतरी की वजह पिछले साल कोविड-19 महामारी के चलते बिक्री में आई गिरावट है जब ज़्यादातर राज्यों में इस समय तक भी लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई थी.More Related News