
पटना: वैक्सीनेशन के पहले दिन युवाओं में दिखा उत्साह, 15 केंद्रों पर कुल इतने लोगों ने लिया टीका
ABP News
पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने संचालित टीकाकरण का निरीक्षण कर सिविल सर्जन को केंद्रों पर सुचारू व्यवस्था रखने के लिए कहा. वहीं, मौके पर मौजूद जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को सभी केंद्रों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने का सख्त निर्देश दिया.
पटनाः रविवार से 18 से लेकर 44 वर्ष तक के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ. पटना जिले के 15 केंद्रों पर टीकाकरण हुआ. रविवार को पहले दिन 1600 का लक्ष्य रखा गया था जबकि 1376 लोगों ने ही टीका लिया. टीकाकरण के लिए केंद्रों पर युवाओं में उत्साह दिखा. जिलाधिकारी ने जिले के 18 से 44 वर्ष तक के लोगों के लिए कहा कि टीकाकरण के लिए ऑनलाइन निबंधन कराना होगा. इसके बाद निर्धारित तिथि और समय के अनुसार केंद्र पर जाने की अपील की. उन्होंने कहा कि इसका ख्याल रखा जाए कि केंद्र पर अनावश्यक भीड़ न हो. 10 मई से 53 केंद्रों पर टीकाकरण होगा.More Related News