पटना विश्वविद्यालय के छात्र की पीट-पीटकर हत्या, मुख्य आरोपी चंदन कुमार गिरफ्तार, परीक्षाएं स्थगित
AajTak
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) राजीव मिश्रा ने इस सनसनीखेज वारदाते के बारे में बताया कि पटना कॉलेज के जैक्सन हॉस्टल में रहने वाले चंदन कुमार ने ही बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष राज की हत्या की साजिश रची थी. चंदन कुमार ही इस मामले में मुख्य आरोपी है.
Harsh Raj Murder Case Patna: बिहार में पटना विश्वविद्यालय के एक छात्र की सोमवार को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था. मंगलवार को बिहार पुलिस ने दावा किया कि उसने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी ने ही इस हत्याकांड की साजिश रची थी.
22 साल का हर्ष राज लॉ कॉलेज परिसर के बीएन कॉलेज में स्नातक अंतिम वर्ष का छात्र था. पटना विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज परिसर में कुछ अज्ञात लोगों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. अब उसकी नृशंस हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान पटना कॉलेज के अंतिम वर्ष के छात्र और पटना के बिहटा निवासी चंदन कुमार के रूप में की गई है.
पुलिस ने दावा किया कि पटना कॉलेज के जैक्सन हॉस्टल में रहने वाले चंदन कुमार ने ही बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष राज की हत्या की साजिश रची थी. पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) राजीव मिश्रा ने इस सनसनीखेज वारदाते के बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि चंदन कुमार इस मामले में मुख्य आरोपी है. उससे आगे की पूछताछ जारी है. पुलिस इस मामले में हर पहलू से जांच पड़ताल चल रही है.
पटना के SSP राजीव मिश्रा के मुताबिक, यह खौफनाक वारदात उस वक्त अंजाम दी गई थी, जब 22 वर्षीय छात्र हर्ष राज दोपहर में अपने परीक्षा केंद्र से बाहर आ रहा था. वह लॉ कॉलेज परिसर में अपनी स्नातक परीक्षा देने गया था और तभी छात्रों के एक गुट ने उसकी पिटाई कर दी थी. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया था.
मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. पटना पुलिस की ओर से जारी किए गए एक बयान के मुताबिक, वारदात के तुरंत बाद इस मामले की जांच के लिए जिला पुलिस ने एक एसआईटी (SIT) का गठन किया था और जिसने साजिश रचने वाले चंदन कुमार को मंगलवार के दिन गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी को हिरासत में लिए जाने के बाद पूछताछ शुरू की गई. पूछताछ के दौरान, चंदन कुमार ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. साथ ही उसने इस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान भी उजागर कर दी है. एसएसपी मिश्रा के अनुसार, 'प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि यह घटना किसी पुरानी दुश्मनी के कारण हुई होगी. हालांकि, घटना का सही कारण जांच पूरी होने के बाद ही पता चल सकेगा.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.