पटना में 19 संक्रमितों की मौत; AIIMS में 6, PMCH में 4, IGIMS में एक और NMCH में 8 की जान गई
ABP News
गुरुवार को 1485 नए लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अबतक जिले में एक लाख 31 हजार 563 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से एक लाख 11 हजार 542 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. गुरुवार को बिहार में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े में गिरावट आई है जो कि राहत देने वाली बात है.
पटना: गुरुवार की देर रात के आंकड़ों के अनुसार राजधानी पटना के चार बड़े अस्पतालों में कोरोना संक्रमण से कुल 19 लोगों की मौत हुई. एम्स में 6, पीएमसीएच में 4, आईजीआईएमएस में एक और एनएमसीएच में 8 लोगों की जान गई है. हालांकि गुरुवार को बिहार में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े में गिरावट आई है जो कि राहत देने वाली बात है. एम्स में गुरुवार देर शाम तक 263 मरीज थे भर्तीMore Related News