
पटना में अपराधी बेलगाम, 24 घंटे में गोलीबारी की तीन घटनाओं को दिया अंजाम, युवक की मौत, एक घायल
ABP News
Crime in Bihar: गोलीबारी की सूचना पाकर बिहटा थानाध्यक्ष अतुलेश कुमार और दानापुर डीएसपी संतोष कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की में जुट गए. पुलिस सीसीटीवी की फुटेज खंगालने में लगी हुई है.
पटना: बिहार की राजधानी पटना में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. कानून व्यवस्था को धत्ता बताते हुए अपराधी गोलीबारी, लूट व हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पटना में बीते 24 घंटे में गोलीबारी की तीन घटनाएं सामने आईं हैं. पहली घटना पटना के रामकृष्ण नगर की है, जहां बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद वे मौके से फरार हो गए. बिहटा में व्यवसायी को मारी गोलीMore Related News