
पटना: बाढ़ राहत शिविर में नाव के लिए दो पक्षों में खूनी झड़प, कई घायल, निजी अस्पताल में चल रहा इलाज
ABP News
राघोपुर बाढ़ की चपेट में है. ऐसे में लोग राहत शिविर में रह रहे हैं. वहीं, राघोपुर के अंचल कार्यालय को भी बाजार समिति में अस्थाई रूप से शिफ्ट कर दिया गया है, जिसमें सारे पदाधिकारी काम कर रहे हैं.
पटना: बिहार की राजधानी पटना में बाढ़ राहत शिविर में नाव के लिए दो पक्षों के बीच खूनी झड़प का मामला सामने आया है. घटना पटना सिटी के मालसालामी थाना क्षेत्र के बाजार समिति प्रांगण स्थित बाढ़ राहत शिविर का है. मारपीट की इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में कराया गया. वहीं, इस पूरे मामले में घायलों ने दबंगों के खिलाफ मालसलामी थाना में मामला दर्ज कराया है. नाव को लेकर हुआ था विवादMore Related News