
पटना नहीं आना चाहते हैं पप्पू यादव, DMCH अधीक्षक को लिखा पत्र, जान का बताया खतरा
ABP News
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने डीएमसीएच अधीक्षक मणिभूषण शर्मा को लिखा पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने कहा कि मुझे पटना नहीं जाना. पटना भेजने पर अगर मेरी जान जाएगी तो इसका जिम्मेदार प्रशासन होगा.
दरभंगा: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को फिलहाल पटना नहीं लाया जाएगा. पटना नहीं लाए जाने का कारण कोई प्रशासनिक अड़चन नहीं बल्कि खुद पप्पू यादव हैं. वो पटना नहीं आने की बात पर अड़े हुए हैं. उन्होंने कहा, " मेरी कमर में दर्द है. यहां भी मैं बेहतर हूं. पटना अभी नहीं जाऊंगा, कुछ दिनों बाद भेज दें." पप्पू यादव की जिद और हालत को देखते हुए डीएमसीएच की मेडिकल टीम ने पप्पू यादव का पटना जाना रद्द कर दिया. पत्र लिखकर कही ये बातMore Related News