![पटना जिम ट्रेनर गोलीकांडः खुशबू की कैद पर डॉक्टर पति की इजहार-ए-मोहब्बत, राजीव ने पत्नी के जन्मदिन पर ऐसे बयां किया दर्द](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/23/117ce3ba8ad1550cb854122b3afca5e5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
पटना जिम ट्रेनर गोलीकांडः खुशबू की कैद पर डॉक्टर पति की इजहार-ए-मोहब्बत, राजीव ने पत्नी के जन्मदिन पर ऐसे बयां किया दर्द
ABP News
पटना में कुछ महीने पहले जिम ट्रेनर विक्रम सिंह पर जानलेवा हमला हुआ था. गोली लगने के बाद इसका आरोप पटना के एक डॉक्टर दंपति पर लगा था. इस मामले में खुशबू जेल में हैं.
पटनाः जिम ट्रेनर विक्रम सिंह (Gym Trainer Vikram Singh) को गोली मारने के मामले में पटना के फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर राजीव कुमार सिंह (Doctor Rajeev Kumar Singh) की पत्नी खुशबू जेल में है. पुलिस ने आरोप लगने के बाद पति-पत्नी दोनों को जेल भेजा था. अब बेल पर डॉक्टर पति बाहर है. इधर, अपने जन्मदिन पर खुशबू जेल में है. ऐसे में राजीव ने एक पोस्ट कर कई बातें लिखी. साथ ही यह भी लिखा है कि वो इस कांड से संबंधित कई साक्ष्य जुटा चुका है. राजीव ने पत्नी के जन्मदिन पर बधाई दी और प्यार का इजहार किया है. नीचे पढ़ें डॉक्टर राजीव की लिखी गई पोस्ट की बातें.
“खुशबू तुम्हारे जन्मदिन पर आज तुम्हें हार्दिक शुभकामनाएं, मेरी जीवनसंगिनी आज के इस दिवस पर लिखते वक्त मेरी भावनाएं बगावत कर रहीं, अगर मेरे बस का आज होता तो जान देकर भी तुम्हें अपने पास लाता पर वक्त, साजिश, गलत आरोप और धोखेबाज लोगों के चलते आज पहली बार तुमसे तुम्हारे जन्मदिन पर दूर हूं!! खुशबू तुम मेरे जीवन के निर्माण का वो अंग हो जिसे कभी कोई अलग नहीं कर पाएगा, हर जन्म तुम मेरी हो.”