
पटना: इस पंचायत के लोगों ने कोरोना टीका लेने का बनाया रिकॉर्ड, पेश की जागरूकता की मिसाल
ABP News
स्थानीय लोगों ने बताया कि शुरुआती दौर में लोग वैक्सीन लेने से कतराते थे. लेकिन गांव में लगातार कोरोना से मौत होने के बाद शिक्षित युवाओं के घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया. इसी का नतीजा है कि लोगों ने वैक्सीन लेने में रिकॉर्ड बनाया.
पटना: देश भर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन जारी है. कोरोना से बचने के लिए सभी वैक्सीन ले रहे हैं. भीड़ इतनी है कि स्लॉट मिलने में परेशानी हो रही है. लेकिन ग्रामीण इलाकों में जागरूकता की कमी की वजह से लोग वैक्सीन नहीं ले रहे हैं. हालांकि, बिहार की राजधानी पटना से सटे फतुहा प्रखंड के अलाबलपुर पंचायत में लोगों ने टीका लेने का रिकॉर्ड बनाया है. 90 प्रतिशत लोगों ने लिया टीकाMore Related News