![पटनाः 32 साल पुराने किडनैपिंग केस में आज पप्पू यादव को मिल सकती है बेल, हाई कोर्ट में सुनवाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/24/e58254f494b31f9c33565ec09006618c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
पटनाः 32 साल पुराने किडनैपिंग केस में आज पप्पू यादव को मिल सकती है बेल, हाई कोर्ट में सुनवाई
ABP News
कुछ ही दिनों पहले बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन करने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामले में जिला अदालत ने पप्पू यादव को जमानत दे दी थी. अभी अपहरण केस में जमानत नहीं मिली है.
पटनाः जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव को 32 साल पुराने किडनैपिंग केस के मामले में पटना हाई कोर्ट में आज शनिवार को सुनवाई है. इस मामले में आज पप्पू यादव को बेल मिल सकती है. पप्पू यादव पर वर्ष 1989 के दौरान मुरलीगंज थाना में राम कुमार यादव और उमाशंकर यादव के अपहरण किए जाने का मामला दर्ज करवाया गया था. इस मामले में पटना पुलिस ने पप्पू यादव को गिरफ्तार कर मधेपुरा पुलिस को सौंपा था. हालांकि कुछ ही दिनों पहले बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन करने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामले में जिला अदालत ने पप्पू यादव को जमानत दे दी थी. जमानत के साथ ही अदालत ने पप्पू यादव को हिदायत दी थी कि आगे से ऐसा कार्य नहीं करेंगे. पप्पू यादव के अधिवक्ता पांडेय संजय सहाय ने बताया कि पप्पू पर गर्दनीबाग इलाके में बिना अनुमति के प्रदर्शन करने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप था. इस संबंध में गर्दनीबाग थाने में मामला दर्ज किया गया था.More Related News