
पटनाः हेलमेट पहनकर सदन में पहुंचा विपक्ष, काला मास्कर लगाकर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
ABP News
आज से बिहार विधानमंडल में सत्र की शुरुआत हो रही है. इस दौरान महंगाई, विधायकों के साथ मारपीट, पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतें आदि मुख्य मुद्दे रहेंगे जिसको लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करेगा.
पटनाः बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र आज सोमवार से शुरू हो गया है. मॉनसून सत्र के पहले दिन सुबह 11 बजे विधानमंडल की कार्यवाही शुरू हुई. स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने सबसे पहले सदन में तमाम सदस्यों का स्वागत किया और उसके बाद यह सूचना दी कि लोक जनशक्ति पार्टी के विधायक राजकुमार सिंह अब जनता दल यूनाइटेड के सदस्य के तौर पर जाने जाएंगे. हालांकि विधानसभा सचिवालय ने काफी पहले इसकी अधिसूचना जारी कर दी थी, लेकिन आज सत्र की शुरुआत के साथ इस बात की जानकारी स्पीकर विजय कुमार ने दी. इसके पहले बिहार विधानमंडल के बाहर विपक्ष के विधायकों ने काला मास्क पहनकर विरोध जताया. उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. आरजेडी के विधायक सतीश दास हेलमेट पहनकर पहुंचे. उनके कई और विधायक भी हेलमेट में दिखे. हाथ में फर्स्ट एड बॉक्स और झाल भी था. पूछने पर जवाब मिला कि विधायकों के साथ मारपीट की जाती है. इसलिए इस तरह से सेफ्टी के साथ आना पड़ा है.More Related News