![पटनाः बेदर्दी मददगार! अयांश की मदद करने वाले वापस मांग रहे पैसे, मां का छलका दर्द, कहा- शक है तो FIR करें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/28/d6dd6b30cb7d9632012c99015c584265_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
पटनाः बेदर्दी मददगार! अयांश की मदद करने वाले वापस मांग रहे पैसे, मां का छलका दर्द, कहा- शक है तो FIR करें
ABP News
अयांश की मां नेहा ने कहा कि अभी हर तरह के कॉल आ रहे हैं. लोग तरह-तरह के सवाल पूछते हैं. कहा कि बच्चे का इलाज नहीं हो पाया या कुछ हुआ तो हम किसी संस्था को पैसे वापस कर देंगे.
पटनाः राजधानी पटना के रुकनपुरा के रहने वाले आलोक कुमार सिंह और नेहा सिंह के बच्चे अयांश को 16 करोड़ के इंजेक्शन की जरूरत है. यह खबर जब मीडिया में आई तो उसके बाद अयांश की मदद के लिए लोगों के हाथ उठने लगे, लेकिन कुछ दिनों पहले ही अयांश के पिता आलोक कुमार सिंह के कोर्ट में सरेंडर करने के बाद इस केस ने अब नया मोड़ ले लिया है. अब उनपर फ्रॉड और पैसे लेकर भाग जाने जैसे आरोप लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा कोई पैसे वापस मांग रहा है तो कोई कई तरह के सवाल पूछ रहा है. इस मामले में एबीपी ने उनकी पत्नी नेहा से शनिवार को बातचीत की और समझा कि पूरा मामला क्या है. अयांश की मां नेहा ने कहा कि उनकी शादी 2014 में आलोक के साथ हुई थी. इससे पहले 2011 में उनपर केस हुआ था. वो केस 420 का है लेकिन उन्हें इस बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी. बस उन्हें यह पता था कि उनके पति का एक इंस्टीट्यूट चलता था जिसमें वे बच्चों का प्लेसमेंट कराते थे. जिन बच्चों का प्लेसमेंट नहीं हो सका था उन्होंने केस किया था. अब कुछ लोग यह आरोप लगा रहे हैं कि यह आदमी फ्रॉड है और पैसे लेकर भाग जाएगा. इसी के कारण अयांश के पिता ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है.More Related News