पटनाः बंद हो गया मीठापुर बस स्टैंड, अब यात्रियों को गाड़ी पकड़ने के लिए जाना होगा रामचक बैरिया
ABP News
नए स्टैंड से ही शनिवार को परिचालन शुरू किया गया, शाम तक 1,320 बसों की आवाजाही हुई. 737 बसों का आगमन, जबकि 583 बसें अपने गंतव्य के लिए टर्मिनल से रवाना हुईं.
पटनाः यात्रियों को बस पकड़ने के लिए अब मीठापुर की जगह नए और आधुनिक बस स्टैंड जाना होगा. सरकार ने बाईपास रोड पर ही थोड़ा और पूरब की ओर पटना-गया बाईपास रोड में रामचक बैरिया के पास नया और आधुनिक बस स्टैंड को तैयार किया है. बताया जा रहा है कि नए बस स्टैंड से हर दिन करीब तीन हजार बसों की आवाजाही होगी. पिछले साल सितंबर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बस स्टैंड का उद्घाटन किया था लेकिन अब जाकर यहां से परिचालन शुरू हो सका है. मीठापुर बस स्टैंड से परिचालन अब पूरी तरह से बंदMore Related News