पटनाः पंचायत वार्ड सचिव संघ के विधानसभा मार्च को पुलिस ने रोका, चटकाईं लाठियां
ABP News
प्रदर्शन कर रहे पंचायत वार्ड सचिव संघ का कहना था कि पिछले चार सालों से पंचायत वार्ड सचिव का मानदेय सरकार ने नहीं दिया है. इस वजह से आज उन्हें सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा है.
पटनाः उचित मानदेय और स्थाई करने की मांग को लेकर वार्ड सचिवों ने गुरुवार को पटना के गांधी मैदान के पास जमकर प्रदर्शन किया. वार्ड सचिवों के प्रदर्शन को रोकने लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. इस दौरान लाठियां भी चटकाईं. प्रदर्शनकारी विधान सभा घेराव के लिए जाना चाहते थे. पुलिस समझाती रही लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी जिद पर अड़े थे. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन से पानी छोड़ा गया. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया. प्रदर्शन कर रहे पंचायत वार्ड सचिव संघ का कहना था कि पिछले चार सालों से पंचायत वार्ड सचिव का मानदेय सरकार ने नहीं दिया है. इस वजह से आज उन्हें सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा है. वार्ड सचिव की सेवा स्थाई और सामान्य मानदेय की मांग को लेकर पंचायत वार्ड सचिव संघ के विधानसभा मार्च निकालने की कोशिश भी की लेकिन पुलिस ने रोक दिया.More Related News