
पटनाः दीदारगंज के रायबाग से युवक का अपहरण, रात में गर्लफ्रेंड से बात करने के बाद गया था मिलने
ABP News
परिजन आशंका जता रहे हैं कि प्रेमिका ने फोन करके धीरज को अपने घर बुलाया और उसके बाद उसे गायब करवा दिया गया या फिर उसकी हत्या करवा दी गई. इधर, पुलिस को इस मामले की जानकारी होने के बाद आरोपित लड़की की मां को हिरासत में ले लिया.
पटनाः पटना सिटी के दीदारगंज के रायबाग से एक युवक के अपहरण कर लिए जाने का मामला सामने आया है. युवक धीरज कुमार बीते छह मई से ही लापता बताया जाता है. चार दिन बीत जाने के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चला तो सोमवार को परिजनों ने आगजनी कर थाने घेर लिया और हंगामा किया. परिजन ने इस संबंध में कहा कि धीरज का पड़ोस में ही रहने वाली एक लड़की से प्रेम करता था. छह तारीख की रात वह उससे बात भी कर रहा था. बात करने के बाद वह घर से उससे मिलने के लिए चला गया. उसके बाद से ही धीरज गायब है. काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका है.More Related News