
पटनाः जलजमाव पर बोले डिप्टी CM, बारिश होगी तो पानी लगेगा ही, चार घंटे में निकल भी जाता है
ABP News
Patna Rains: डिप्टी सीएम ने कहा कि जल निकासी के लिए अधिकारी और कर्मचारी देर रात से ही लगे हुए हैं. कई इलाकों से पानी को निकाला जा रहा है. पहले पटना की स्थिति कुछ और हो जाती थी.
पटनाः खराब मौसम के कारण शुक्रवार की रात पटना में मूसलाधार बारिश हुई. इससे राजधानी के कई इलाकों में पानी लग गया और सड़कें डूब गईं. यहां तक कि उप मुख्यमंत्री रेणु देवी के आवासीय परिसर में भी डेढ़ फीट तक पानी लग गया. इधर पटना में जलजमाव को लेकर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बारिश होगी तो पानी लगेगा ही. चार से छह घंटे में निकासी भी होती है. ‘इतनी बारिश में पहले स्थिति कुछ और होती थी’More Related News