
पटनाः अश्लील गाने के मामले में ASP से मिलीं अक्षरा सिंह, नीलकमल सिंह पर दर्ज करा चुकी हैं FIR
ABP News
अक्षरा सिंह की शिकायत पर कंकड़बाग थाना पुलिस ने भोजपुरी गायक नीलकमल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. नीलकमल ने गाने में अश्लील टिप्पणी की थी. इसे अक्षरा ने गंभीरता से लिया था.
पटनाः भोजपुरी में अश्लील गानों की चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही है. गायक नीलकमल सिंह की ओर से गाए एक अश्लील गाने को लेकर अभिनेत्री अक्षरा सिंह पटना में सदर एएसपी संदीप सिंह से मिलीं. इस दौरान एएसपी से उन्होंने नीलकमल सिंह पर दर्ज कराई गई प्राथमिकी को लेकर बातचीत की. इस दौरान जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया गया. बताया जा रहा कि कुछ दिनों पहले पवन सिंह और अक्षरा सिंह को लेकर गाया हुआ एक अश्लील गीत इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था. अक्षरा सिंह ने पटना के कंकड़बाग थाने में जाकर नीलकमल सिंह के खिलाफ केस किया था.More Related News