
'पगलैट' में काम करने को लेकर क्या बोले नीलेश मिश्रा और अरिजीत सिंह? जानें यहां...
NDTV India
नीलेश मिश्रा (Neelesh Mishra) और अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने फिल्म के गानों के लिरिक्स लिखे हैं, जो कि कहानी के साथ तालमेल बिठाने में कामयाब दिखे.
सान्या मल्होत्रा के लीड किरदार वाली फिल्म 'पगलैट' (Pagglait) को हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है. इस फिल्म को खूब पंसंद किया जा रहा है और समीक्षक भी अच्छी रेटिंग दे रहे हैं. सभी कलाकारों ने अपने रोल को बेहतरीन ढंग से निभाया है. नीलेश मिश्रा (Neelesh Mishra) और अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने फिल्म के गानों के लिरिक्स लिखे हैं, जो कि कहानी के साथ तालमेल बिठाने में कामयाब दिखे.अब फिल्म में काम करने को लेकर दोनों ने अपनी रिएक्शन दिया है.More Related News