'पगलैट' की सफलता पहुंची सात समंदर पार, निर्माता गुनीत मोंगा को मिला फ्रांस का सबसे बड़ा सिविलियन अवॉर्ड
NDTV India
इससे पहले यह सम्मान अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, नंदिता दास, अनुराग कश्यप, कल्कि , पंडित हरिप्रसाद चौरसिया के अलावा हॉलीवुड स्टार मेरील स्ट्रिप, लियोनार्डो डीकैप्रियो, ब्रूस विलिस को दिया जा चुका है.
सान्या मल्होत्रा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'पगलैट' (Pagglait) को खूब सफलता मिल रही है. फिल्म को लोगों को पसंद आ रही है और कलाकारों की जमकर तारीफ हो रही है. अब 'पगलैट' (Pagglait) फिल्म के निर्माता गुनीत मोंगा के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. गुनीत मोंगा (Guneet Monga) को फ्रांस के सबसे बड़े सिविलियन अवॉर्ड से नवाजा जा रहा है. इससे पहले यह सम्मान अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, नंदिता दास, अनुराग कश्यप, कल्कि , पंडित हरिप्रसाद चौरसिया के अलावा हॉलीवुड स्टार मेरील स्ट्रिप, लियोनार्डो डीकैप्रियो, ब्रूस विलिस को दिया जा चुका है.More Related News