
पंड्या ब्रदर्स ने कोविड-19 मरीजों को एक बार फिर जारी की इलाज सामग्री, पोस्ट की तस्वीरें
NDTV India
भारत की तरफ से वनडे और टी20 खेल चुके बड़े भाई क्रुणाल ने सोमवार को ट्विटर के जरिये यह जानकारी साझा की. क्रुणाल ने तस्वीर के साथ ट्वीट किया, आक्सीजन सांद्रक की नयी खेप को हर किसी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थनाओं के साथ कोविड केंद्रों में भेजा जा रहा है.
कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रकोप से करोड़ों लोगों को प्रभावित करने के बाद से भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) सहित कई क्रिकेटर प्रभावितों की मदद के लिए आगे आए हैं. इसी कड़ी में अब पंड्या बंधु हार्दिक और क्रुणाल एक बार फिर फिर से महामारी से जूझ रहे लोगों की मदद कर रहे हैं और संबंधित केंद्रों को आक्सीजन सांद्रक भेज रहे हैं.More Related News