
पंजाब: BSF के कार्यक्षेत्र बढ़ाने को लेकर सर्वदलीय बैठक आज, सीएम चन्नी ने लिखा प्रधानमंत्री मोदी को पत्र
ABP News
पाकिस्तान बॉर्डर पर बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र 50 किलोमीटर तक बढ़ाने को लेकर सियासी बवाल मच गया है. आज इसे लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है.
पंजाब में बीएसएफ का कार्यक्षेत्र 15 किमी से 50 किमी तक बढ़ाने के मुद्दे पर आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. सभी दलों की यह बैठक दोपहर 12 बजे पंजाब भवन में होगी. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) कानून में संशोधन कर इसे पंजाब, पश्चिम बंगाल और असम में अंतरराष्ट्रीय सीमा से मौजूदा 15 किलोमीटर की जगह 50 किलोमीटर के बड़े क्षेत्र में तलाशी लेने, जब्ती करने और गिरफ्तार करने की शक्ति दे दी है.
केंद्र फिर से करे अपने फैसले पर विचार
More Related News