![पंजाब: 18 से 44 साल तक के 2.19 लाख कंट्रक्शन वर्कर्स को आज से कोरोना वैक्सीन दी जाएगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/08/a8562a17907d69aa3ea62f93fafbd68e_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
पंजाब: 18 से 44 साल तक के 2.19 लाख कंट्रक्शन वर्कर्स को आज से कोरोना वैक्सीन दी जाएगी
ABP News
पंजाब में आज से 18 से 44 साल उम्र वाले लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. इसके साथ ही 2.19 लाख कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को भी वैक्सीन देने की मुहिम की शुरुआत की जाएगी. स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव हसन लाल ने बताया कि सबसे पहले बिल्डिंग और अन्य कंट्रक्शन वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी क्योंकि उनके संक्रमित होने का खतरा सबसे ज्यादा है.
पंजाब में आज से 18 से 44 साल उम्र वाले लोगों को वैक्सीन लगाने की मुहिम की शुरुआत हो रही है. इसके साथ ही 2.19 लाख कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को भी वैक्सीन लगाई जाएगी. लेबर डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी वीके जंजुआ ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया, "राज्य में इस समय 2.94 लाख रजिस्टर्ड कंस्ट्रक्शन वर्कर्स हैं और इनमें से 2.19 लाख वर्कर्स 18-44 साल के हैं. कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को वैक्सीन देने में लेबर डिपार्टमेंट के स्टॉफ भी मदद करेंगे." उन्होंने कहा, " कुछ समय बाद हम कंस्ट्रक्शन वर्कर्स की फैमिली को भी वैक्सीन देने का काम शुरू करेंगे ताकि वो भी कोरोना संक्रमण से बच पाएं. हमारा उद्देश्य सभी को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाना है और इसके लिए वैक्सीन देना बहुत जरूरी है. उन्होंने आगे कहा, "इस समय लगभग चार हजार कंस्ट्रक्शन वर्कर्स 60 साल से ऊपर के हैं. वहीं, 3.76 लाख कंस्ट्रक्शन वर्कर्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है लेकिन कुछ ने इसे अपडेट नहीं किया है. इसी वजह से राज्य में अभी रजिस्टर्ड कंस्ट्रक्शन वर्कर्स की संख्या 2.94 लाख है, जिन्हें जल्द से जल्द वैक्सीन दी जाएगी.More Related News