
पंजाब: 10 जुलाई तक बढ़ी कोरोना से जुड़ी पाबंदियां, 1 जुलाई से 50 फीसदी की क्षमता के साथ खुलेंगे बार और पब्स
ABP News
पंजाब मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक, राज्य में पचास फीसदी की क्षमता के साथ 1 जुलाई से बार और पब्स खोले जा सकेंगे.
चंडीगढ़: कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामलों के मद्देजनर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोरोना से जुड़ी पाबंदियों को राज्य में 10 जुलाई तक बढ़ा देने का एलान किया है. हालांकि, इसके साथ ही कुछ और रियायतों का भी एलान किया गया है. 1 जुलाई से राज्य में बार, पब्स और अहाता 50 फीसदी की क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे. पंजाब मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान में इसकी जानकारी दी गई. पंजाब में 16 जून से पाबंदियों में ढील देने की शुरुआत हुई थी. 16 जून से रेस्टोरेंट, ढाबा, सिनेमा हॉल और जिम वगैरह 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दी गई थी.More Related News