
पंजाब से हटेगा वीकेंड लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू, बार और जिम खोलने समेत जानें क्या है नए नियम
ABP News
पंजाब में बार, जिम, सिनेमा हॉल, रेस्टुरेंट्स, स्पा को दोबारा खोलने की इजाजत दी गई है और यह कहा गया है कि स्टाफ को कम से कम कोरोना वैक्सीन की एक डोज लगी होनी चाहिए.
पंजाब में कोरोना के कम होते मामलों के बीच सोमवार से कोरोना नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन को खत्म करने का ऐलान किया गया है. कॉलेज और कोचिंग सेंटर वैक्सीन सार्टिफिकेट के साथ खुलेंगे. स्टूडेंट्स और टीचर को कम से कम एक डोज पिछले 15 दिनों में लगे होने चाहिए. इसके साथ ही इंडोर में 100 लोग जमा हो सकते हैं जबकि आउट डोर में 200 लोग. इसके साथ ही, बार, जिम, सिनेमा हॉल, रेस्टुरेंट्स, स्पा को दोबारा खोलने की इजाजत दी गई है और यह कहा गया है कि स्टाफ को कम से कम कोरोना वैक्सीन की एक डोज लगी होनी चाहिए.More Related News