पंजाब सरकार के आधिकारिक कैलेंडर पर विवाद, विपक्ष ने लगाया CM भगवंत मान के प्रचार का आरोप
AajTak
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार 1 जनवरी को अपने आवास पर वर्ष 2024 के लिए पंजाब सरकार की डायरी और कैलेंडर जारी किया था. इनका लेआउट सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा डिजाइन और तैयार किया गया है और कंट्रोलर प्रिटिंग और स्टेशनरी पंजाब द्वारा छपवाया गया है.
पंजाब सरकार के 2024 के अधिकारिक कैलेंडर को लेकर विवाद शुरू हो गया है. विपक्ष ने आरोप लगाया है कि कैलेंडर में सीएम भगवंत मान के द्वारा अपनी तस्वीरों का इस्तेमाल करके अपना प्रचार किया जा रहा है. दरअसल, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार 1 जनवरी को अपने आवास पर वर्ष 2024 के लिए पंजाब सरकार की डायरी और कैलेंडर जारी किया था. इनका लेआउट सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा डिजाइन और तैयार किया गया है और कंट्रोलर प्रिटिंग और स्टेशनरी पंजाब द्वारा छपवाया गया है.
इस कैलेंडर में भगवंत मान की कई तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया. इनके जरिए भगवंत मान सरकार द्वारा किए गए कार्यों को दर्शाने की कोशिश की गई है. अब इस कैलेंडर को लेकर विपक्ष पंजाब सरकार पर निशाना साध रहा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भगवंत मान सरकार ने गुरु साहिबान की तस्वीरों को हटाकर कैलेंडर का इस्तेमाल मुख्यमंत्री भगवंत मान का प्रचार प्रसार करने के लिए किया है.
पंजाब विधानसभा में कांग्रेस के नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट के माध्यम से कहा, "इससे पहले पूर्व की सरकारों में पंजाब सरकार के अधिकारिक कैलेंडर पर पंजाब के ऐतिहासिक गुरुद्वारों और गुरु साहिबबानों की तस्वीरें लगाने का प्रचलन रहा है. लेकिन अब भगवंत मान सरकार इन कैलेंडरों से गुरु साहिबान की तस्वीरों को हटाकर इनके जरिए अपना प्रचार करने में लगी है."
दिल्ली पुलिस ने राजधानी में एक फर्जी वीजा रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने दो एजेंटों को भी गिरफ्तार किया है जो 10 लाख रुपये लेकर भोले-भाले लोगों को पोलैंड का फर्जी वीजा बनाकर देते थे. इस गिरोह की पोल तब खुली जब सौरव कुमार और सुमित कुमार नाम के दो शख्स पोलैंड जाने की कोशिश में थे. वो दुबई के रास्ते यात्रा कर रहे थे, लेकिन दुबई एयरपोर्ट पर उनके ट्रैवल डॉक्युमेंट्स फर्जी पाए गए. अधिकारियों ने उन्हें वहीं रोक लिया और डिपोर्ट कर भारत वापस भेज दिया.
मेडिकल कॉलेज छात्रावास के पास खोपड़ी से खेलते दिखे कुत्ते, वीडियो सामने आने पर पुलिस ने शुरू की जांच
नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के डीन डॉ. नवनीत सक्सेना ने बताया कि उन्हें बुधवार को छात्रावास की इमारत के पीछे कुत्तों द्वारा खोपड़ी से खेलने के बारे में पता चला. उन्होंने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि वो खोपड़ी इंसान की है या नहीं.
आजतक ने यमुना किनारे 'सत्ते पे सत्ता' कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी के सातों सांसद और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष से कई मुद्दों पर चर्चा की. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद मनोज तिवारी, बांसुरी स्वराज, रामवीर सिंह बिधूड़ी, प्रवीण खंडेलवाल, कमलजीत सहरावत, हर्ष मल्होत्रा और योगेंद्र चंदोलिया इस कार्यक्रम में जुड़े, जिन्होंने फ्री की रेवड़ी, यमुना में गंदगी समेत कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ और डोडा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की आशंका, कई जगहों पर तलाशी अभियान शुरू
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की सहायता से चलाए जा रहे अभियान में पुलिस दल भी शामिल हैं. पुलिस को अज्ञात व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सुबह 9.40 से 10.45 बजे के बीच अभियान शुरू किया गया.
आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में चुनाव से पहले पैसा बांटने के आरोपों पर चुनाव आयोग की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स में खुलेआम पैसा बांटने की बात सामने आई है, लेकिन चुनाव आयोग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा. इसके अलावा उन्होंने फ्री की योजनाओं पर भी सवाल उठाएं. VIDEO
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की संभावित जीत पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान. केजरीवाल की रैली में शामिल होने के बाद अखिलेश ने कहा कि AAP 70 में से 70 सीटें जीत सकती है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता केजरीवाल पर भरोसा करके उन्हें ऐतिहासिक जीत दिलाने जा रही है. VIDEO
उत्तर प्रदेश सरकार ने धार्मिक समागम के लिए लाखों की संख्या में उमड़ने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं. गुरुवार को संगम और अन्य घाटों पर डुबकी लगाने का सिलसिला जारी है. उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार, गुरुवार दोपहर 2 बजे तक 1.52 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया. अब तक 27.58 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं.