पंजाब सरकार की सीधे वैक्सीन खरीदने की योजना को झटका, मॉडर्ना ने राज्य को डायरेक्ट टीके भेजने से किया इनकार
ABP News
अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना ने अपनी कोविड वैक्सीन की सप्लाई डायरेक्ट पंजाब को करने से इनकार कर दिया है. कंपनी ने कहा है कि वह अपनी ऑफिशियल पॉलिसी के मुताबिक भारत सरकार के साथ ही डील करेगी. पंजाब सरकार वैक्सीन निर्माताओं से वैक्सीन की डायरेक्ट खरीद के प्रयास कर रही है.
चंडीगढ़: अमेरिकी दवा कंपनी मॉडर्ना ने कोविड वैक्सीन की सप्लाई डायरेक्ट पंजाब को करने के राज्य सरकार के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है. मॉडर्ना ने पंजाब को डायरेक्ट सप्लाई से इनकार करते हुए कहा है कि कंपनी अपनी ऑफिशियल पॉलिसी के मुताबिक भारत सरकार के साथ ही डील करेगी. पंजाब सरकार ने वैक्सीन डायरेक्ट खरीदने के लिए वैक्सीन निर्माताओं से संपर्क किया था. राज्य के वैक्सीनेशन नोडल अधिकारी विकास गर्ग ने कहा पंजाब स्पुतनिक वी, फाइजर और जॉनसन एंड जॉनसन सहित सभी संभावित स्रोतों से वैक्सीन खरीदने की संभावनाएं तलाश रहा है. उन्होंने कहा कि अभी तक सिर्फ मॉडर्ना ने ही जवाब दिया है लेकिन कंपनी ने राज्य सरकार के साथ डील करने से इनकार कर दिया है. एक रिपोर्ट के अनुसार अबतक दुनियाभर में लगभग 9 करोड़ लोगों लोगों को मॉडर्ना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है.More Related News