पंजाब: शिक्षा विभाग जल्द लॉन्च करेगा 'पंजाब करियर पोर्टल', स्टूडेंट्स को मिलेगी बेहतर करियर गाइडेंस
ABP News
पंजाब सरकार का शिक्षा विभाग 'पंजाब करियर पोर्टल' शुरू करने जा रहा है. इस पोर्टल के जरिए स्टूडेंटस की बेहतर करियर और रोजगार से संबंधित ऑप्शन चुनने में मदद की जाएगी. इसके साथ ही पोर्टल हायर स्टडीज के लिए विदेश जाने के इच्छुक स्टूडेंट्स को भी विभिन्न देशों के कॉलेजों की एलिजिबिलिटी, स्कॉलरशिप आदि के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएगा.
छात्रों को बेहतर करियर चुनने में मदद करने के लिए पंजाब सरकार का शिक्षा विभाग "पंजाब करियर पोर्टल" लॉन्च करने जा रहा है. इस पोर्टल के जरिए स्टूडेंटस घर बैठे ही करियर और रोजगार से संबंधित बेहतर ऑप्शन की तलाश कर पाएंगे. बता दें कि पोर्टल - यूनिसेफ, एनजीओ आसमान फाउंडेशन और टाटा पावर द्वारा चलाया जा रहा है. इसमें 1,150 प्रवेश परीक्षाओं और 1,200 छात्रवृत्तियों के विवरण के अलावा, देश और विदेश में कम से कम 450 करियर विकल्पों, 21,000 कॉलेजों और व्यावसायिक संस्थानों की जानकारी होगी.More Related News