पंजाब: विधानसभा चुनाव से पहले कैप्टन और सिद्धू की तक़रार से बढ़ी विधायकों की चिंताएं
The Wire
पंजाब में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं लेकिन उससे पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच खींचतान बढ़ती जा रही है. हालात ये हैं कि इस विवाद को ख़त्म करने के लिए पार्टी आलाकमान ने तीन सदस्यों की समिति गठित की है. वहीं मंगलवार को कैप्टन दिल्ली पहुंच गए हैं.
चंडीगढ़: एक साल से भी कम समय में पंजाब में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं लेकिन उससे पहले ही पंजाब कांग्रेस दो खेमों बंट गई है. कांग्रेस में यह लड़ाई मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनको चुनौती देने नवजोत सिंह सिद्धू के आमने-सामने आने के कारण पैदा हुई है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच उपजे विवाद को शांत कराने के लिए दिल्ली में पार्टी आलाकमान को एक तीन सदस्यों की समिति गठित करनी पड़ी. यहां तक की संकट के सही आकलन के लिए राज्य के करीब 150 नेताओं को पिछले महीने तलब भी किया गया था. उसके बाद से ही राज्य इकाई दिल्ली के अगले आदेश का इंतजार कर रही है. पंजाब में वर्तमान में 117 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के पास 80 सीटें हैं. अप्रैल की शुरुआत में गुरु ग्रंथ साहिब की कथित बेअदबी मामले में प्रदर्शनकारियों पर कोटकपुरा पुलिस फायरिंग में अकाली दल सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को हाईकोर्ट द्वारा क्लीन चिट देने से राजनीतिक संकट पैदा हो गया था.More Related News