
पंजाब विधानसभा चुनावों में 'आप' की जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई, केजरीवाल ने दिया ये जवाब
ABP News
मोदी ने ट्वीट किया था कि पंजाब चुनाव में जीत के लिए आम आदमी पार्टी को मेरी ओर से बधाई. पंजाब के कल्याण के लिए केन्द्र की ओर से हर संभव मदद का मैं आश्वासन देता हूं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की जीत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की ओर से बधाई मिलने पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया. प्रधानमंत्री ने गुरुवार रात को ट्वीट करके आम आदमी पार्टी को पंजाब में जीत की बधाई दी थी.
मोदी ने ट्वीट किया था कि पंजाब चुनाव में जीत के लिए आम आदमी पार्टी को मेरी ओर से बधाई. पंजाब के कल्याण के लिए केन्द्र की ओर से हर संभव मदद का मैं आश्वासन देता हूं.’’ प्रधानमंत्री के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुये जवाब में केजरीवाल ने लिखा कि धन्यवाद सर.