![पंजाब में सबसे महंगी बिजली? दिल्ली के CM केजरीवाल का भ्रामक दावा](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2021-07%2Fd7cb6efb-55c1-4124-8264-3dcf565a1893%2FLast_year_in__5_.jpg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
पंजाब में सबसे महंगी बिजली? दिल्ली के CM केजरीवाल का भ्रामक दावा
The Quint
Punjab। अरविंद केजरीवाल का ये दावा गलत है कि पंजाब में देश की सबसे महंगी बिजली है। महाराष्ट्र और राजस्थान में है सबसे महंगी बिजली है। Arvind Kejriwal's claim that Punjab has most expensive electricity is false। Maharashtra energy charges are higher
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 29 जून को कई वादे किए. उन्होंने कहा कि अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार आती है, तो सबको 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी.उन्होंने ये वादे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए. उन्होंने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये भी सवाल किया कि पंजाब में देश की 'सबसे महंगी' बिजली क्यों है. बता दें कि अगले साल पंजाब में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.वीडियो के 2 मिनट 36 सेकंड वाले हिस्से में उन्हें ये कहते हुए सुना जा सकता है, ''पूरे देश में लगभग सबसे महंगी बिजली पंजाब में है. क्यों? पंजाब को जितनी बिजली चाहिए, उससे ज्यादा बिजली पंजाब में ही बनती है. उसके बावजूद देश में सबसे महंगी बिजली पंजाब में क्यों मिलती है?''इससे पहले ऐसा ही दावा पार्टी प्रवक्ता राघव चड्ढा और पार्टी के पंजाब अध्यक्ष और सांसद भगवंत मान भी कर चुके हैं.पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)ADVERTISEMENTमहाराष्ट्र और राजस्थान में है सबसे महंगी बिजली, न कि पंजाब मेंहमने मार्च 2019 में केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी) की ओर से जारी बिजली दरों पर रिपोर्ट देखी. रिपोर्ट में भारत में बिजली की दर और लगने वाले शुल्क के साथ-साथ बिजली की सप्लाई की औसत दरों का विवरण दिया गया है.'एवरेज रेट्स ऑफ इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई ऐंड इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी' (बिजली आपूर्ति और बिजली शुल्क की औसत दर) नाम के सब सेक्शन में हमें घरेलू उपभोक्ताओं के लिए औसत दर देखने को मिली.रिपोर्ट को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है. जैसे कि, 1 किलोवाट (100 यूनिट/महीना), 2 किलोवाट (200 यूनिट/महीना), और इसी तरह 10 किलोवाट (1000 यूनिट/महीना) तक.ये बिजली सप्लाई की औसत दर और ऊपर बताई गई कैटेगरीज में लगाए गए शुल्क/टैक्स के योग की गणना करता है.1kW के डोमेस्टिक पावर लोड (घरेलू बिजली भार) के लिए, राजस्थान में बिजली सप्लाई की सबसे ज्यादा औसत दर + शुल्क/टैक्स की 7.38 रुपये प्रति किलोवाट घंटा (kwh) है, जबकि पंजाब में 5.83 रुपये प्रति किलोवाट घंटा (kwh) है.ADVERTISEMENTइसी तरह, 2 किलोवाट के घरेलू बिजली लोड के लिए, बिजली सप्लाई की औसत दर + शुल्क/टैक्स महाराष्ट्र-मुंबई (रिलायंस एनर्जी) के लिए सबसे ज्यादा 7.76 रुपये प्रति kwh है और ये पंजाब में 6.73 रुपये प्रति kwh है.यहां आप अलग-अलग डोमेस...More Related News