पंजाब में वोटिंग के दौरान एक दूसरे के आमने सामने आए सिद्धू और मजीठिया, ऐसे रहे दोनों नेताओं के रिएक्शन
ABP News
चुनाव प्रचार के दौरान सिद्धू और मजीठिया ने एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा था. वोटिंग के दौरान दोनों नेता एक दूसरे के आमने सामने आए, तो मजीठिया ने हाथ जोड़कर सिद्धू का अभिवादन किया.
पंजाब विधानसभा चुनावों की सभी 117 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. राज्य में वैसे तो सभी सीटों पर दिग्गज नेता चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन इस बार अमृतसर ईस्ट सबसे ज्यादा चर्चित है. इस सीट पर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. चुनाव प्रचार के दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर हमले किए.
वोटिंग के दौरान रविवार को जब दोनों नेता एक दूसरे के आमने सामने आए तो मजीठिया ने हाथ जोड़कर सिद्धू को बुलाया. हालांकि सिद्धू ने इस पर कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दी. जब इन दोनों नेताओं की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो मजीठिया ने इस बात की पुष्टि की. बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि वे और नवजोत सिंह सिद्धू एक दूसरे के आमने सामने आए थे. उन्होंने सिद्धू का अभिवादन किया और हालचाल पूछा.