
पंजाब में भगवंत मान ने दर्ज की बड़ी जीत पर इन चुनौतियों से कैसे निबटेंगे
BBC
पंजाब की जनता ने आम आदमी पार्टी को भारी समर्थन से जिताया है और उन्हें पार्टी से उम्मीदें भी हैं. लेकिन क्या इन उम्मीदों पर खरा उतरना और घोषणापत्र में किए वायदे पूरे करना भगवंत मान के लिए आसान होगा?
पंजाब विधानसभा चुनाव की 117 सीटों में से 92 सीटों पर जीत दर्ज कर आम आदमी पार्टी ने बड़ी बाज़ी मारी है. वहीं बीजेपी को दो सीटें मिली हैं और कुछ वक्त पहले तक उसकी सहयोगी रही शिरोमणि अकाली दल तीन सीटों पर सिमट गई है. सत्ताधारी कांग्रेस को 18 सीटें हासिल हुई हैं.
इससे पहले 2017 के चुनाव में आम आदमी पार्टी को 20, बीजेपी को तीन, शिरोमणि अकाली दल को 15 और कांग्रेस को 77 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.
राजधानी दिल्ली के बाद आम आदमी पार्टी के लिए ये पहली बड़ी जीत है. पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इसे इंक़लाब कहा है और इस बात का इशारा भी दिया है कि आने वाले वक्त में उनका काम पूरे देश में पैर फैलाने का होगा.
एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, "पहले दिल्ली में इंक़लाब हुआ, आज पंजाब में इंक़लाब हुआ, अब पूरे देश में इंक़लाब होगा."
चुनावों से क़रीब एक महीना पहले आम आदमी पार्टी ने पंजाब में भगवंत मान को पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया था. कभी टेलीविज़न पर बतौर स्टैंडअप कॉमेडियन दिखने वाले भगवंत मान अब पंजाब के अगले मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.