पंजाब में भगवंत मान का चेहरा सबसे ऊपर, दिल्ली का दखल कम, पार्टी सूत्रों ने कहा- CM को दिया गया है फ्री हैंड
ABP News
भगवंत मान चुनाव से पहले पंजाब में पार्टी के अध्यक्ष भी रहे हैं और पंजाब की कमान काफी हद तक उन्होंने ही संभाल के रखी थी. पार्टी की बड़ी जीत के पीछे भगवंत मान का चेहरा भी काफ़ी काम आया.
पंजाब में आज मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण भी हो गया और इसके साथ ही आज ही पंजाब में भगवंत मान कैबिनेट की पहली बैठक भी हो गई. मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह पंजाब राजनिवास में हुआ, जिसमें शपथ लेने आए मंत्रियों के साथ आम आदमी पार्टी के पंजाब के सभी नवनिर्वाचित विधायक भी शामिल रहे. लेकिन इस दौरान पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही नज़र नहीं आए बल्कि दिल्ली से जुड़ा एक भी मंत्री या नेता इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मौजूद नहीं रहा. यहां तक कि पंजाब चुनाव के प्रभारी और दिल्ली से आप विधायक जरनैल सिंह और पंजाब सह-प्रभारी राघव चड्ढा भी इसमें शामिल नहीं हुए.
जानकारी के मुताबिक दिल्ली में किसी को भी इस कार्यक्रम के लिए न्योता नहीं दिया गया था. इतना ही नहीं कुछ दिनों पहले अख़बारों में भगवंत मान के शपथ से जुड़े विज्ञापनों भी सिर्फ़ मान ही नज़र आए और कोई दूसरा चेहरा नहीं दिखाई दिया. हालांकि पार्टी से जुड़े सूत्रों की मानें तो अरविंद केजरीवाल और पार्टी के दूसरे बड़े नेताओं ने फैसला किया है कि पंजाब भगवंत मान की निगरानी में ही काम करेगा, पंजाब में जो भी फैसले लिए जाएंगे वो सभी भगवंत मान और उनकी कैबिनेट के द्वारा ही लिए जाएंगे, दिल्ली की दखल इसमें कम ही देखने को मिलेगी. पार्टी सूत्रों का ये भी कहना है कि भगवंत मान ने अपनी कैबिनेट के लिए मंत्रियों की लिस्ट भी खुद ही फ़ाइनल की है.