![पंजाब में बिजली पर बवाल: सिद्धू का अमरिंदर पर निशाना, कहा- सही दिशा में करें कोशिश तो नहीं पड़ेगी कटौती की जरूरत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/01/9064d66a59d6886f6060da2ee1627dbc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
पंजाब में बिजली पर बवाल: सिद्धू का अमरिंदर पर निशाना, कहा- सही दिशा में करें कोशिश तो नहीं पड़ेगी कटौती की जरूरत
ABP News
राज्य में बिजली आपूर्ति में कथित अनियमितता से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसके खिलाफ लोगों ने कई जगह विरोध प्रदर्शन किए और सड़कों को जाम कर दिया.
चंडीगढ़: पंजाब में बिजली की भारी कटौती के मुद्दे पर बवाल मचा हुआ है. अब इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा है. सिद्धू ने कहा है कि अगर सही दिशा में कोशिश करें तो पंजाब में बिजली कटौती की जरूरत नहीं पड़ेगी. मुख्यमंत्री कार्यालयों के कामकाज का समय और एसी के इस्तेमाल निर्धारित नहीं कर सकते. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद सीएम अमरिंदर पर यह सिद्धू का पहला हमला है. अन्य राज्यों की तुलना में ज्यादा भुगतान करता है पंजाब- सिद्धूMore Related News