
पंजाब में बड़ी आतंकी साज़िश नाकाम, सरहद के करीब मिला टिफ़िन बम, आईईडी और हैंड ग्रेनेड
ABP News
पुलिस ने बताया कि प्लास्टिक के टिफ़िन बॉक्स पर स्कूटर वाला कार्टून बना हुआ था और उसी के ज़रिए आईईडी भेजा गया. रविवार शाम अमृतसर के गांव डालेके में विस्फोटक की बरामदगी हुई.
चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने राज्य में बड़ी आतंकी साज़िश का पर्दाफाश करने का दावा किया है. पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने आज चंडीगढ़ में एक प्रेस कान्फ़्रेंस कर बताया कि अमृतसर के सरहदी गांव डालेके में भारतीय सरहद के करीब एक टिफ़िन बॉक्स बम और 5 हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं. पुलिस ने के मुताबिक टिफ़िन बॉक्स बम आईईडी से लैस था. डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि अमृतसर इलाके में सरहद पार से ड्रोन द्वारा कोई शकी वस्तु भारत में फेंकी गई. इसकी जानकारी स्थानीय गांव के सरपंच ने पुलिस को दी जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया.More Related News