पंजाब में नई सरकार: डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर बने प्रोटेम स्पीकर, होली के बाद मंत्रियों की भी होगी शपथ
ABP News
इंदरबीर सिंह निज्जर पंजाब की अमृतसर दक्षिण सीट से चुनकर विधानसभा पहुंचे हैं. निज्जर चीफ खालसा दीवान के वर्तमान अध्यक्ष भी हैं.
पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने आज राजभवन में डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर को पंजाब विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई. इंदरबीर सिंह निज्जर पंजाब की अमृतसर दक्षिण सीट से चुनकर विधानसभा पहुंचे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने तीन दिवसीय विधानसभा सत्र बुलाया है. निज्जर चीफ खालसा दीवान के वर्तमान अध्यक्ष हैं और आम आदमी पार्टी के नेता हैं. वहीं आप नेता भगवंत मान ने बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने राज्य के एसबीएस (शहीद भगत सिंह) नगर जिले में स्थित शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में आयोजित समारोह में मान को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
शपथ ग्रहण समारोह में सिर्फ मान ने ही शपथ ली. समारोह को दोपहर साढ़े बारह बजे (12:30) शुरू होना था, लेकिन वह कुछ देरी से अपराह्न करीब एक बजकर 25 मिनट (1:25) पर शुरू हुआ. सूत्रों के मुताबिक होली के बाद 19 मार्च को पंजाब के 10 मंत्री शपथ ले सकते हैं. 17 मंत्रियों में फिलहाल 10 मंत्री ही शपथ लेने की बात सामने आ रही है. अभी डिप्टी CM की नियुक्ति का कोई विचार नहीं है. आज के शपथ ग्रहण समारोह में आम आदमी पार्टी (आप) के नवनिर्वाचित विधायकों, दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येन्द्र जैन और अन्य लोग मौजूद थे. सभी ने पीले रंग की पगड़ी पहनी हुई थी.