
पंजाब में कांग्रेस की जीत, बीजेपी का हुआ सूपड़ा साफ तो उर्मिला मातोंडकर बोलीं- जनादेश एकदम साफ है...
NDTV India
Punjab Municipal Election 2021 Result : उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने पंजाब के निकाय चुनावों के नतीजों पर अपने ट्वीट में लिखा है, #PunjabMunicipalElection2021 जनादेश एकदम साफ है!..
Punjab Municipal Election 2021 Result: पंजाब की 109 नगर निकाय-नगर पंचायत और सात नगर निगम के लिए हुए मतगणना जारी है. कांग्रेस ने पंजाब की सात नगर निगम चुनाव में BJP का सूपड़ा साफ कर दिया है. स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने मोगा, होशियारपुर, कपूरथला, अबोहर, पठानकोट, बटाला और बठिंडा नगर निगम जीत ली है. बठिंडा नगर निगम कांग्रेस के खाते में 53 साल बाद आई है. इस तरह BJP की पंजाब में हो रही इस हार को किसान आंदोलन से जोड़कर देखा जा रहा है. बॉलीवुड एक्ट्रेस और शिव सेना उर्मिता मातोंडकर ने बीजेपी की इस हार को लेकर ट्वीट किया है. उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ट्वीट खूब पढ़ा जा रहा है.More Related News