पंजाब में कल होगा मंत्रिमंडल का गठन, कैबिनेट में शामिल किए जा सकते हैं 10 मंत्री
ABP News
पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित पंजाब कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे. सूत्रों के अनुसार पंजाब कैबिनेट में 8 से 10 मंत्री शामिल किए जा सकते हैं.
पंजाब में कल (शनिवार) 11 बजे मंत्रिमंडल का गठन होगा. पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित पंजाब कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे. शपथग्रहण समारोह चंडीगढ़ में होगा. सूत्रों के अनुसार, पंजाब कैबिनेट में 8 से 10 मंत्री शामिल किए जा सकते हैं. मंत्रिमंडल के गठन के बाद कल दोपहर 12.30 बजे कैबिनेट की पहली बैठक होगी.
बता दें कि 16 मार्च को आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने राज्य के एसबीएस (शहीद भगत सिंह) नगर जिले में स्थित शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में आयोजित समारोह में भगवंत मान को शपथ दिलाई थी. उसके बाद आम आदमी पार्टी ने तीन दिवसीय विधानसभा सत्र बुलाया.