![पंजाब में कभी भी हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार, सात नए चेहरों को मिल सकती है जगह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/25/abdb27fcf01bcbdbca6e1361f76eeff2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
पंजाब में कभी भी हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार, सात नए चेहरों को मिल सकती है जगह
ABP News
जानकारी के मुताबिक नए मंत्रिमंडल में सात नए चेहरों को जगह दी जा सकती है. इसके साथ ही अमरिंदर सिंह सरकार में मंत्री रहे कई दिग्गजों की छुट्टी हो सकती है.
चंडीगढ़: पंजाब में कैबिनेट के विस्तार को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है. पंजाब में मंत्री मंडल का विस्तार कभी भी हो सकता है. थोड़ी देर में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी राज्यपाल से मिलेंगे और शपथग्रहण का वक्त मांगेंगे. जानकारी के मुताबिक नए मंत्रिमंडल में सात नए चेहरों को जगह दी जा सकती है. इसके साथ ही अमरिंदर सिंह सरकार में मंत्री रहे कई दिग्गजों की छुट्टी हो सकती है.
इन नए चेहरों को मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगहजिन नए चेहरों को मौका दिया जा सतकता है उनमें परगट सिंह, राज कुमार वेरका, गुरकीरत सिंह कोटली, संगत सिंह गिलजियान, कुलजीत सिंह नागर, राणा गुरजीत सिंह और अमरिंदर सिंह राजा वारिंग का नाम शामिल है.