पंजाब में इतिहास दोहराने की तैयारी, भगवंत मान आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, लाखों लोगों के जुटने का दावा
ABP News
भगवंत मान आज सीएम पद की शपथ लेंगे. इससे पहले उन्होंने कहा कि सिर्फ वह नहीं बल्कि पंजाब के सभी लोग सीएम की शपथ लेंगे.
पंजाब में आम आदमी पार्टी के नव निर्वाचित भगवंत मान (Bhagwant Mann) आज सीएम पद की शपथ लेंगे. भगवंत मान ने इस शपथ ग्रहण के लिए होशियारपुर जिले में पैतृक गांव खटकड़कलां को चुना है. दोपहर 12.30 होने वाले इस कार्यक्रम में पूरे पंजाब से तीन लाख लोगों के जुटने का दावा किया गया है.
शपथ ग्रहण समारोह के लिए 40 एकड़ जमीन पर बड़ा पंडाल तैयार किया गया है. पंडाल के अंदर 50 हजार से ज्यादा लोगों के बैठने का इंतजाम है. जानकारी के मुताबिक, भगत सिंह मेमोरियल के सामने तीन बड़े स्टेज बनाए गये हैं. मुख्य स्टेज पर शपथ ग्रहण होगा, दूसरे पर नवनिर्वाचित विधायक बैठें और तीसरे पर अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के दूसरे बड़े नेता. खास बात ये है कि इस कार्यक्रम के लिए विपक्षी दलों के किसी भी नेता को न्योता नहीं दिया गया है.