पंजाब में अरविंद केजरीवाल: 2017 की गलतियां सुधार रही AAP?
The Quint
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि पंजाब में अगर AAP की सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री सिख होगा. Aam Aadmi Party national convener Arvind Kejriwal has said that Punjab will have a sikh CM if AAP comes in power.
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का 21 जून को अमृतसर दौरा पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अहम साबित हुआ. दो महत्वपूर्ण घटनाक्रम हैं, जो संकेत देते हैं कि आम आदमी पार्टी 2017 के विधानसभा चुनावों में हुई गलतियों को सुधारने की कोशिश कर रही है:1. मीडिया से बात करते हुए, केजरीवाल ने स्पष्ट रूप से घोषणा की कि अगर AAP सत्ता में आती है तो पंजाब में एक सिख मुख्यमंत्री बनेगा. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “पंजाब के मुख्यमंत्री सिख समुदाय से होंगे. ये कोई ऐसा होगा जिसपर पूरा पंजाब गर्व महसूस करे. हमें लगता है कि ये सिख समुदाय का अधिकार है.”साल 2017 में, AAP ने मुख्यमंत्री का चेहरा साफ नहीं किया था. AAP ने इस मामले को अस्पष्ट छोड़ दिया था, जिससे अटकलें लगाई गई थीं कि केजरीवाल खुद इस पद की रेस में हैं.हो सकता है कि किसी गैर-पंजाबी के मुख्यमंत्री बनने की आशंका ने AAP के सरकार बनाने की संभावनाओं को नुकसान पहुंचाया हो. अब, ये स्पष्ट कर के कि AAP का मुख्यमंत्री चेहरा एक सिख होगा और “कोई ऐसा व्यक्ति जिसपर पंजाब को गर्व महसूस हो,” केजरीवाल ने उन चिंताओं को दूर कर दिया है.ADVERTISEMENT2. AAP ने पूर्व IG पुलिस कुंवर विजय प्रताप सिंह को पार्टी में शामिल किया. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उन्हें बरगारी घटना और बहबल कलां में पुलिस फायरिंग में विशेष जांच दल के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया था, जिसमें 2015 में SAD-BJP के कार्यकाल के दौरान दो लोग मारे गए थे.हालांकि, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा SIT की रिपोर्ट खारिज किए जाने के बाद कुंवर विजय ने इस्तीफा दे दिया था. उनके आने से बरगारी मामले में कथित निष्क्रियता पर AAP को कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ मदद मिलेगी.ADVERTISEMENTकौन-कौन AAP में हो सकता है शामिल?ऐसी अटकलें हैं कि और भी हाई प्रोफाइल नाम AAP में शामिल हो सकते हैं. जिन नामों पर चर्चा हो रही है, उनमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत चावला और अनिल जोशी हैं. ये दोनों अमृतसर से हैं.केजरीवाल ने चावला से इस साल की शुरुआत में अपने आखिरी पंजाब दौरे के दौरान मुलाकात की थी. चावला और जोशी दोनों ही किसान प्रदर्शन के प्रति बीजेपी के रवैये के खिलाफ खुलकर सामने आए थे.दिलचस्प बात ये है कि शिरोमणि अ...More Related News