पंजाब में अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू का झगड़ा कांग्रेस के लिए फायदेमंद : हरीश रावत
NDTV India
रावत ने ANI से कहा, बीजेपी किसानों और मजदूरों सहित आम लोगों को लुभाती है लेकिन जब उन्हें खुद को साबित करने का मौका मिलता है, तो वे इसके विपरीत करते हैं. आज किसानों की जमीन खतरे में है, किसानों की मंडी, एफसीआई खतरे में है और छोटी दुकानें खतरे में हैं.
कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और पंजाब के लिए पार्टी के प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) ने मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amrinder Singh) और प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के बीच मनमुटाव की खबरों को खारिज कर दिया और कहा कि अगर दोनों नेताओं के बीच कोई विवाद है भी तो यह भविष्य में, पार्टी के लिए फायदेमंद होगा.More Related News