पंजाब बेअदबी: कपूरथला लिंचिंग मामले में गुरुद्वारे की देख-रेख करने वाला गिरफ़्तार
The Wire
बेअदबी के आरोप में बीते 19 दिसंबर को कपूरथला के एक गुरुद्वारा में की गई लिंचिंग में पीड़ित व्यक्ति के शव पर घाव के क़रीब 30 निशान मिले हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा है कि यह घटना हत्या की ओर इशारा करती है, क्योंकि जांच में बेअदबी का कोई सबूत नहीं मिला है. कपूरथला के अलावा बीते 18 दिसंबर को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर परिसर में जिन लोगों की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी, उन दोनों की पहचान नहीं हो सकी है.
कपूरथला: पंजाब के कपूरथला के निजामपुर गांव स्थित एक गुरुद्वारा में धर्मग्रंथ की कथित तौर पर बेअदबी का प्रयास करने के मामले में जिस व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी उसके शव पर घाव के करीब 30 निशान हैं, जो संभवत: तलवार से हमले के कारण हुए थे. यह खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ.
इस बीच कपूरथला में हुई लिंचिंग पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा है कि यह एक हत्या की ओर इशारा करती है क्योंकि जांच में बेअदबी का कोई सबूत नहीं मिला है. गुरुद्वारा की देख-रेख करने वाले को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.
गुरुद्वारा प्रबंधक की शिकायत पर धारा 295 ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिसने दावा किया था कि उसने उस व्यक्ति को निशान साहिब (धार्मिक ध्वज) का अनादर करने की कोशिश करते देखा था.
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमें बेअदबी के प्रयास या इस दावे की पुष्टि से जुड़ा कोई सबूत नहीं मिला है. एक व्यक्ति गुरुद्वारे की देख-रेख करता था. यह हत्या का मामला हो गया है और जांच जारी है.’