पंजाब निकाय चुनाव : वोटिंग संपन्न, कुछ जगहों पर झड़प, 17 फरवरी को आएंगे नतीजे
NDTV India
पंजाब में 100 से अधिक निकायों (Punjab Municipal Election) के लिए रविवार को मतदान हुआ और कुछ स्थानों पर झड़प की घटनाएं सामने आईं. विपक्षी पार्टियों ने कांग्रेस पर हिंसा में शामिल होने और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया जिसे सत्ताधारी पार्टी ने खारिज किया.
पंजाब में 100 से अधिक निकायों (Punjab Municipal Election) के लिए रविवार को मतदान हुआ और कुछ स्थानों पर झड़प की घटनाएं सामने आईं. विपक्षी पार्टियों ने कांग्रेस पर हिंसा में शामिल होने और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया जिसे सत्ताधारी पार्टी ने खारिज किया. पंजाब राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मतदान हुआ और 71.39 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. सर्वाधिक 82.99 फीसदी मतदान मनसा जिले में और सबसे कम 60.08 फीसदी मतदान एसएएस नगर में हुआ. पंजाब में आठ नगर निगमों- अबोहर, बठिंडा, बटाला, कपूरथला, मोहाली, होशियारपुर, पठानकोट और मोगा के 2,302 वार्डों तथा 109 नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के लिए कुल 9,222 उम्मीदवार मैदान में थे. कुल उम्मीदवारों में से 2,832 ने निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ा, जबकि 2,037 सत्तारूढ़ कांग्रेस के और 1,569 अकाली दल के उम्मीदवार थे.More Related News