
पंजाब : नवजोत सिद्धू के 'हमले' जारी, कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से मिले सीएम अमरिंदर सिंह
NDTV India
नवजोत सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को पंजाब का कांग्रेस प्रमुख नियुक्त किए जाने के बाद कुछ सप्ताह तक ऐसा लगा था कि राज्य के दोनों कद्दावर नेताओं के बीच अब संघर्षविराम की स्थिति है लेकिन सिद्धू के ताजा ट्वीटस ने इस संधि को तोड़ दिया है.
Punjab : पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) राज्य में संभावित कैबिनेट फेरबदल से पहले आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मिले. पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के साथ उनके मतभेद खत्म नहीं होने के मिले मजबूत संकेतों के बीच 'कैप्टन' का यह दिल्ली दौरा हो रहा है. अमरिंदर की सहमति पर नवजोत सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को पंजाब का कांग्रेस प्रमुख नियुक्त किए जाने के बाद कुछ सप्ताह तक ऐसा लगा था कि राज्य के दोनों कद्दावर नेताओं के बीच अब संघर्षविराम की स्थिति है लेकिन सिद्धू के ताजा ट्वीटस ने इस 'संधि' को तोड़ दिया है.More Related News